आवाज ए हिमाचल
29 मार्च। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र ने (इक्डोल) ने बीएड काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार 30 मार्च से काउंसिसिंग शुरू की जाएगी। इसके तहत पहले दिन विश्वविद्यालय के डीसीसी के भवन की सबसे निचली मंजिल में मेडिकल और कॉमर्स संकाय के छात्रों की काउंसिलिंग की जाएगी। इसमें सामान्य से लेकर सभी वर्गों के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। 31 मार्च को नॉन मेडिकल संकाय के छात्रों की काउंसिलिंग होगी।
कला संकाय के छात्रों की काउंसिलिंग इसी दिन दो बजे के बाद से शुरू होगी।पहले दिन 80 फीसद से ज्यादा अंक वाले ही हिस्सा ले सकेंगे। पहली अप्रैल को कला संकाय वाले 60 फीसद से ज्यादा अंक वाले और पांच अप्रैल को 50 फीसद से ज्यादा अंक वाले छात्र हिस्सा ले सकेंगे। इसके बाद बची हुई सीटों पर छह, सात और आठ अप्रैल को काउंसिलिंग की जानी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इनके लिए काउंसिलिंग की पूरी तैयारी कर दी है।