आवाज ए हिमाचल
29 मार्च। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का मूल्यांकन तय समय पर होगा। इसके लिए बोर्ड ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद की ओर से सभी जिलों के उपनिदेशकों, स्कूल प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकों को सर्कुलर भेजा है। इसमें परीक्षा मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के नाम मांगे गए हैं। सर्कुलर के साथ एक परफॉर्मा भेजा गया है।
31 मार्च तक इसे ई मेल के माध्यम से बोर्ड को भेजना होगा।बोर्ड की ओर से आए सर्कुलर में कहा गया है कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के समस्त विषयों के पात्र प्रवक्ता, अध्यापक जो नियमित सेवा में तीन वर्ष का अनुभव रखते हों, वह अपने नाम मूल्यांकन कार्य के लिए भेज सकते हैं। इसके अलावा पीटीए या एसएमसी अध्यापक जिनका सेवाकाल 4 साल का है, वह भी अपने नाम भेज सकते हैं।इच्छुक अध्यापक/प्राध्यापक 31 मार्च तक यह डाटा बोर्ड को भेजना होगा। इसके बाद संबंधित शिक्षकों की मूल्यांकन कार्यों के लिए ड्यूटियां लगाई जाएगी। बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू हो रही है। तय समय पर पेपरों का मूल्यांकन हो और रिजल्ट निकले इसके लिए बोर्ड ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।