आवाज़ ए हिमाचल
27 मार्च। कोरोना की रोकथाम के लिए ऊना जिले में 8 अप्रैल तक सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, खेलकूद प्रतियोगिता पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीसी राघव शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। ऊना जिले में बीते दिन 64 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61967 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 2124 हो गए हैं। अब तक 58807 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1017 की मौत हुई है।
इन आयोजनों को प्रतिबंध से छूट रहेगी
विवाह, दाह-संस्कार, नगर पंचायत अंब के क्षेत्र में चुनाव प्रचार।
केंद्र और प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत अनिवार्य और स्थगित न किए जा सकने वाले कार्यक्रम और बैठकें।