आवाज़-ए-हिमाचल
4 नवम्बर : सुंदरनगर के 72 वर्षीय वृद्ध ने आर्थिक तंगी के कारण बीबीएमबी झील के टेल कंट्रोल से कूदकर जान दे दी है। मृतक अपने घर से तैयार होकर वेस्पा स्कूटर पर निकले थे और थोड़ी दूरी पर हंडेटी निवासी वन विभाग के पास मृतक ने कंट्रोल गेट के किनारे स्कूटर खड़ा किया और उसमें एक सुसाइड नोट छोड़कर झील में छलांग लगा दी।
गेट के थोड़ी दूरी पर खड़े पुलिस का संतरी भागकर घटनास्थल पर पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार में पत्नी और एक 41 वर्षीय दिव्यांग बेटी सहित 4 अन्य बेटियों को पीछे छोड़ गया है।
मृतक द्वारा मोंके पर अपने स्कूटर में 2 पन्नों के सुसाइड नोट के साथ लगभग 2500 रुपये और दो बैंक पासबुक सहित अपना मोबाइल फोन भी छोड़ गया। सुसाइड नोट के मुताबिक मृतक ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी अपने भाई पर छोड़ दी है।
उन्होंने अपनी मोत का कारण कोरोना के दौर में आर्थिक तंगी को दोषी करार देते हुए बीमार पत्नी और दिव्यांग बेटी की जिम्मेदारी के बारे में लिखा है।सुंदरनगर के डीएसपी और पुलिस थाना के जांच अधिकारी ने अपनी टीम सहित मोके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।