आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेंद्रू, चंबा
25 मार्च।कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने और टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में 26 मार्च को होने वाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है।टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि लोग स्वास्थ्य संस्थानों में जाने से पहले भारत सरकार की ओर से जारी पोर्टल में स्वयं रजिस्टर्ड कर अथवा आरोग्य सेतु एप के जरिए भी अपना टीकाकरण पंजीकरण करवा सकते हैं इसके अलावा वे अपनी पंचायत और स्वास्थ्य केंद्र में भी पंजीकरण करवाकर टीका लगवा सकते हैं उन्होंने बताया कि जिला में 4839 हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण किया जा चुका है।इसी के साथ 3422 फ्रंटलाइन वर्कर का भी टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु के 10839 बुजुर्ग व्यक्ति जिले भर में कोविड की पहली डोज ले चुके हैं और जिले भर के 633 वो व्यक्ति जो 45 से 59 वर्ष की आयु के वह व्यक्ति जो भारत सरकार की ओर से जारी 20 चयनित बीमारियों से पीड़ित हैं वह भी अपना टीकाकरण करवा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है,जिसमें स्वास्थ्य
खंड पुखरी में आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, कोलहडी, चनेड़, शक्ति देहरा उप स्वास्थ्य केंद्र सुनगल राणा हॉस्पिटल सुल्तानपुर स्वास्थ्य खंड तीसा में
सिविल हॉस्पिटल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झजा कोठी, कलेल, बुंदेडी, स्वस्थ्य उप केंद्र थनेइकोठी , सेईकोठी, खुशनगरी, डूगली, लड़ान, स्वस्थ्य खंड
किलाड़ में सिविल हॉस्पिटल किलाड़, स्वस्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूंडला, ब्रांगाल, वांगल, उप स्वास्थ्य केंद्र तेलका, डीयूर और सिविल हॉस्पिटल सलूनी स्वस्थ्य खंड भरमौर मे सिविल हॉस्पिटल भरमोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्रथमिक स्वस्थ्य केंद्र गरोला
स्वस्थ्य खंड चूडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला उप स्वास्थ्य केंद्र लाड़ा
स्वस्थ्य खंड समौट में मिलट्री हॉस्पिटल डलहौजी, चुवाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, समोट हूनेरा उप स्वास्थ्य केंद्र ग़रनोटा, रायपुर, पातका
में कोरोंना टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये।
उन्होंने कहा लोगों से आह्वान किया कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है।अभी भी घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।