सीयू का कुछ भाग शाहपुर में स्थापित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने दिया धरना:केवल पठानिया ने भी की शिरकत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अमित पराशर,छतड़ी

24 मार्च।एनएसयूआई ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुछ भाग की शाहपुर में स्थायी स्थापना की मांग को लेकर दो घँटे का धरना दिया।इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया भी एनएसयूआई के छात्र छात्राओं के साथ धरना में शामिल हुए। पठानिया ने कहा कि शाहपुर में दो जगह शिक्षा विभाग के नाम पर जमीन खाली है,जिसमे सीयू का कुछ भाग स्थायी रूप से स्थापित किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि केंद्र यूपीए सरकार ने हिमाचल को सीयू की सौगात दी थी।सीयू की अस्थायी कक्षाएं चलाने के जब कहीं भी भवन नहीं मिल रहा था तब शाहपुर ने उस समय अपने कालेज के नए भवन को सीयू की कक्षाएं चलाने के लिए दे दिया था तथा कालेज के स्टूडेंट्स ने खुद का भवन बनने के बाबजूद स्कूल में दिक्कतों के साथ पढ़ाई की।उन्होंने कहा कि लगभग 11 साल इसी भवन में केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं चली, लेकिन इसे स्थायी स्थापना नहीं मिल पाई।उन्होंने कहा कि वर्तमान में
प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है,लेकिन इसकी स्थायी स्थाना के लिए कोई कदम उठाने की बजए इसे केंद्रीय राजनीति का अखाड़ा बनाकर रख दिया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुछ भाग शाहपुर में स्थापित करे तांकि यहां की जनता व स्टूडेंट्स को न्याय मिल सके।  पठानिया ने कहा कि शाहपुर में कांग्रेस पार्टी व स्थानीय जनता कई बार केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुछ भाग शाहपुर में स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन और धरना प्रदर्शन कर चुकी है, लेकिन भाजपा की तानाशाही सरकार ने जनता के अरमानों को तोड़ा है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंदर भर्तियों व पदोन्नतियों में धांधलीया हुई है,उसकी जांच हाइकोर्ट के सीटिंग जज के द्वारा होनी चाहिए,क्योंकि यह नियुक्तियां केंद्रीय विश्वविद्यालय ने नियमों को ताक पर रख कर की है। विश्वविद्यालय में हुई पदोन्नतिया भी में मेरिट व आरक्षण को दरकिनार करके की गई है।पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय को स्थापित करना चाहा और आधा हिस्सा शाहपुर में ही चलाने के लिए बाध्य थी,लेकिन केंद्रीय मंत्री ने अपने राजनीति फायदे के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय को छोटे छोटे हिस्सो में बांट कर रख दिया है।केंद्रीय विश्वविद्यालय को राजनीति की भेंट चढ़ा दिया है।पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में आएगी तो केंद्रीय विश्वविद्यालय को धर्मशाला व शाहपुर में स्थापित किया जाएगा।इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष देवदत्त शर्मा,जिला परिषद सदस्य नीना ठाकुर,मेहर चंद,अजय बबली,पूर्व उप प्रधान कमल कटोच ,विनय ठाकुर,विवेक राणा,परुषोतम सिंह,सुमित कुमार,आशीष भरमौरी,
कैंपस अध्यक्ष मनिंदर शर्मा आदि गणमान्य लोग व एनएसयूआई के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *