आवाज़ ए हिमाचल
23 मार्च। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गगरेट शाखा के प्रबंधक को विजिलेंस की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एएसपी विजिलेंस सागर चंद की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है लोन पास करवाने की एवज में बैंक प्रबंधक रिश्वत की मांग कर रहा था। इस पर विजिलेंस टीम ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गगरेट के होशियरपुर मार्ग किनारे स्थित एसबीआइ शाखा में विजिलेंस टीम ने दबिश दी। जानकारी के अनुसार बैंक प्रबंधक आशीष कुमार हांडा बैंक से ऋण के बदले किसी व्यक्ति से 20,000 रिश्वत मांग रहा था। उक्त व्यक्ति ने इसकी शिकायत बिज़िलेंस ऊना की टीम से की। विजिलेंस ऊना ने मंगलवार को बैंक मैनेजर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस ने उक्त व्यक्ति को 20000 रुपये अपनी तरफ से दिए। बैंक मैनेजर से वही रुपये बरामद कर उनके नंबरों के मिलान किया गया। इस दौरान विजिलेंस की ओर से दिए गए नोट के नंबर मिलान कर गए। एएसपी सागर चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।