आवाज़ ए हिमाचल
23 मार्च। युवाओं को मिलने वाले खेलकूद प्रमाण पत्र की वैधता अब तीन साल कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने कहा वर्ष 2020-21 की सेना की खुली भर्ती में खेलकूद प्रमाण पत्र की वैधता अब दो साल से बढ़ाकर तीन साल कर दी गई है। उन्होंने कहा जिन उम्मीदवारों ने पहली मार्च से 12 मार्च, 2021 तक कृषि विवि पालमपुर में आयोजित भर्ती में भाग लेकर भर्ती परीक्षा पास की है। वह सभी उम्मीदवार जिनके पास 01 मार्च 2018 से 12 मार्च, 2021 के मध्य तक का खेलकूद प्रमाण पत्र है, अपने खेल प्रमाण पत्र में अधिकृत खेल महासंघ और यूथ सर्विसेज एवं र्स्पोटस शिमला द्वारा प्रति हस्ताक्षरित करवा करके भर्ती कार्यालय मंडी में 15 अप्रैल, 2021 तक जमा करवा दें।