आवाज़ ए हिमाचल
23 मार्च। राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा (आइएफएस) के पूर्व अधिकारी अजय शर्मा को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही राज्य विद्युत बोर्ड के पूर्व प्रबंध निदेशक जयप्रकाश काल्टा को आयोग का सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार देर शाम अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त धर्मवीर सिंह राणा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया था। इसके बाद देर शाम प्रदेश सरकार की ओर से अजय शर्मा की आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई।
मुख्य सचिव अनिल खाची की ओर से इस आशय की जानकारी दी। आयोग अध्यक्ष का कार्यकाल छह साल होता है और अधिकतम आयु 62 वर्ष होती है। अजय शर्मा अगस्त, 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद उनकी पत्नी डा. सविता शर्मा की इस पद पर तैनाती हुई। वह दो साल तक पीसीसीएफ यानी वन विभाग के मुखिया रहे।