आवाज़ ए हिमाचल
23 मार्च। गुजरात कांग्रेस ने अहमदाबाद शहर कमेटी से जिस पदाधिकारी को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था उसे राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से अखिल भारतीय असंगठित कांग्रेस राष्ट्रीय कमेटी में रख लिया गया है। मामले का खुलासा होने के बाद पार्टी नेताओं की फजीहत हो रही है और हड़कंप मचा है।दरअसल, अहमदाबाद कांग्रेस ने 23 फरवरी को सुनील पटेल को तमाम आरोपों के बाद छह साल के लिए निकाल दिया था।
वहीं 16 मार्च को अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के चेयरमैन अरविंद सिंह के अनुरोध और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के अनुमोदन पर उसे राष्ट्रीय कमेटी में राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई।उसकी नियुक्ति संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी की गई है। निष्कासित नेता को कुछ दिनों में ही पार्टी के दूसरे संगठन में जिम्मेदारी सौंपने का मामला नेतृत्व तक पहुंच गया। बताते हैं असंगठित कांग्रेस के चेयरमैन अरविंद सिंह पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं, लेकिन उन्हें एक प्रभारी महासचिव का खास होने का लाभ मिलता रहा है। हालांकि, इस बार इसे गंभीरता से लिया गया है।