आवाज़ ए हिमाचल
22 मार्च।शाहपुर के धनोटू की सुप्रसिद्ध स्वयं सेवी संस्था आस दी विंग्स ऑफ हॉप ने विश्व जल दिवस पर प्राकृतिक जल स्त्रोतों की साफ सफाई कर लोगों को पानी के महत्व बारे जागरूक किया।संस्था के सदस्यों ने शाहपुर क्षेत्र के दुर्गम गांव मनोह के एक मात्र प्राकृतिक जल स्त्रोत की साफ सफाई कर उसके पानी को स्वच्छ व पीने योग्य बनाया।संस्था पर्यावरण को लेकर बेहतर कार्य कर रही है। संस्था के सदस्य न केवल विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक कर रहे है,बल्कि दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से भी पर्यावरण का महत्व समझाया जा रहा है।संस्था के सदस्य की माने तो पूर्व में लोग प्राकृतिक कुओं,बाबडियो व अन्य जल स्त्रोतों पर निर्भर थे लेकिन वर्तमान में यह जल स्त्रोत उचित देख रेख न होने के चलते दम तोड रहे है तथा यही बजह है कि जल का स्तर दिन प्रति दिन कम होता जा रहा है,जो चिंता का विषय है।संस्था समय समय पर पौधरोपण कर व स्वच्छता अभियान चला लोगों को जागरूक करती रहती है