लंज के टेक्सी चालकों ने किया टेक्स बढ़ाने की नीति का विरोध

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

प्रतिनिधि,लंज(कांगड़ा)
22 मार्च।शाहपुर के लंज में जय शंकर टेक्सी ऑपरेटर द्वारा देवभूमि टेक्सी एसोसिएशन के एक दिन की हड़ताल का सर्मथन करते हुए सरकार की टेक्स बढ़ाने की निति का विरोध किया।टेक्सी ऑपरेटर लंज के सदस्यों अजय वर्धन, विक्रम पटियाल, विनोद कुमार, चेन सिंह, खेमराज, मंगल सिंह, अंशुल कुमार,गुलशन कुमार,नरेंद्र शर्मा,कमल कृष्ण,ठाण सिंह,संदीप कुमार, हरवंस लाल का कहना है कि सरकार ने पूरे देश में एक कर की व्यवस्था लागू करके टेक्सी चलाने वालों की कमर तोकर रख दी है।टेक्सी ऑपरेटरो का कहना है कि सरकार निजि वाहन चालकों को रोकने की बजाए जो पहले ही टेक्स देकर वाहन चला रहे है,उन्हें प्रताड़ित पकर रही है,जो कि गलत बात है,जिसका टेक्सी चालक पूरजोर विरोध करते है।टेक्सी चालकों का तर्क है कि पहले निजि वाहन चालकों के विरूध ठोस निति बनानी चाहिए और बाहर जाने वाले वाहनों को रोजाना टेक्स निति बनानी चाहिए,क्योंकि हर रोज बाहर की सवारी नहीं मिल पाती है तो एक साथ टेक्स कैसा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *