आवाज़ ए हिमाचल
22 मार्च। पुलिस चौकी डाडासीबा के तहत मध्यरात्रि को रात अचानक गांव रोड़ी कोडी के पास दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों की दशा बिगड़ गई। लेकिन गनीमत यह रही की इस दौरान कार में बैठे चालक व अन्य लोग बाल-बाल बच गए। रात को आल्टो कार डाडासीबा से ढलियारा को जा रही थी और एक पंजाब नंबर की गाड़ी ढलियारा से डाडासीबा को आ रही थी तो यह दोनों गाड़ियां आपस में जोरदार टक्कर हुई।हादसे में चालक बाल-बाल बचे व दोनों गाड़ियों की सीधी टक्कर होने से काफी नुकसान हुआ है। पंजाब नंबर की गाड़ी का अगला टायर भी फट गया और इंजन से तेल भी निकल गया। उधर, इस संबंध में चौकी प्रभारी किशोर सिंह ने बताया कि दुर्घटना का मामला दर्ज नहीं है।
अनियंत्रित जीप मकान से टकराई, मामला दर्ज
सिद्धबाड़ी में जीप अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी। इस दुर्घटना में मकान व कार को नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिंद्रा जीप जिसे रितेश चोपड़ा पुत्र सुरेश कुमार निवासी फरेड तहसील पालमपुर चला रहा था। जीप अनियंत्रित होकर सिद्धबाड़ी में अभिनव थापा के मकान के साथ टकरा गई। यह तो गनीमत रही कि उस समय वहां कोई नहीं था वरना जान का नुकसान भी हो सकता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चौकी योल के प्रभारी करतार सिंह पखरेटिया ने बताया मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।