आवाज़ ए हिमाचल
20 मार्च। पुलिस थाना हरिपुर थाना प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाका लगा कर वाहनों और वाहन चालकों की जांच की। इस नाके में पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान 41 वाहन चालकों के चालान कर के 8800 रुपये वसूले। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि ये सब चालान बिना काग़ज़ात बिना हेल्मेट ओर बिना सीट वेल्ट तथा ओवरस्पीड गाड़ी चलाने वाले चालकों के किए हैl इस तरह के अभियान आगे भी चलते रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख कर गाड़ी भगा कर ले गया, जिसक पीछा कर के पुलिस ने पकड़ कर चालान कोर्ट में भेज दिया। इसके साथ पुलिस द्वारा अवैध खनन में संलिप्त ट्रेक्टर का चालान कर के 5000 रुपये मौके पर बसूल किये। इस तरह हरिपुर पुलिस ने वाहनों का चालान कर कुल 13800 रुपये वसूले।