आवाज़ ए हिमाचल
20 मार्च। जिला ऊना में चल रही सेना की भर्ती पर विवाद हो गया। ऊना के युवाओं ने सेना के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि अधिकारी जिला ऊना के युवाओं के साथ भेदभाव कर रहे हैं और ऊना का पूरा ग्रुप ही भर्ती से बाहर कर दिया। इससे पहले भी जो सेना भर्ती इंदिरा ग्राउंड में हुई है, उनमें भी इसी तरह से पक्षपात पूर्ण रवैया रहा है। इस बार भी सेना में हिमाचल के अन्य जिलों के युवाओं को भर्ती किया जा रहा है। लेकिन ऊना के युवा भर्ती से बाहर कर दिए जा रहे हैं। इस रोष के साथ ऊना से संबंधित युवाओं ने इंदिरा ग्राउंड के सामने चंडीगढ़-ऊना सड़क जाम कर दी।
हालांकि पुलिस ने जाम को थोड़ी ही देर में खुलवा दिया। लेकिन युवाओं की नारेबाजी लगातार जारी रही। पुलिस युवाओं को शांत करने की कोशिश करती रही, लेकिन युवा किसी भी कीमत पर शांत होने को तैयार नहीं है। एसपी ऊना ने युवाओं से अपील की है कि वो क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें।