आवाज़ ए हिमाचल
20 मार्च। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में जूनियर टी मेट और हेल्पर की नई नियुक्ति के साथ ही आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहे कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। बिजली बोर्ड प्रबंधन ने निर्देश जारी किए हैं कि इन कर्मचारियों की सेवाएं तभी तक रहेंगी, जब तक नए कर्मचारी ज्वाइन नहीं करते हैं। बोर्ड के कार्यकारी निदेशक कार्मिक मनोज कुमार की ओर से ये निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं, बिजली बोर्ड प्रबंधन के इस फैसले पर कर्मचारी यूनियन ने हैरानी जताई है। उसका आरोप है कि बोर्ड ने ऊर्जा मंत्री की ओर से की गई घोषणा के विपरीत फैसला लिया है।
अब यूनियन के सदस्य बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ कुमार हाउस शिमला में 30 मार्च को प्रदर्शन करेंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा ने आरोप लगाया कि बोर्ड प्रबंधन वर्ग पिछले डेढ़ साल से बिजली कंपनी की सर्विस कमेटी करवाने में असमर्थ रहा। इससे कर्मचारियों के मामले काफी समय से लंबित पड़े हैं।