39 युवाओं को मिली नियमित नौकरी,ITI शाहपुर में कैंपस साक्षात्कार के दौरान मिला रोजगार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

20 मार्च।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में शुक्रवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में मोहाली की बाइब्राकॉस्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 39 प्रशिक्षित युवाओं को नियमित आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है ।
चयनित युवा 31 मार्च को कंपनी के मोहाली स्थित प्लांट में अपनी ज्वाइनिंग देंगे । यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि चयनित प्रशिक्षित युवाओं को 12300 रुपए मासिक सीटीसी सैलरी के अलावा 1300 रुपए अटेंडेंस रिवार्ड , एक से ज्यादा मशीनों पर काम करने पर ‘ मल्टी मशीन अलाउंस ‘ , दिवाली गिफ्ट्स एवं बोनस , ओवरटाइम , यूनिफॉर्म , पीपीई किट्स , सब्सेडाइज्ड फूड , छुट्टियां और अन्य सभी सुविधाएं कंपनी के नियमानुसार मिलेंगी । उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं ।
कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार लेने आए प्रोडक्शन विभाग के मैनेजर वजिंद्रपाल सिंह और एचआर विभाग के मैनेजर नासिर खरी ने बताया कि यह एक जर्मन बेस्ड नान वेरिएशन आटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है । इस कंपनी के विश्वभर में 40 प्लांट्स हैं , जबकि भारत में तीन प्लांट्स क्रमशः नोयडा व मोहाली में स्थित हैं । आज कंपनी की तरफ से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में कैंपस साक्षात्कार आयोजित हुआ , जिसमें विभिन्न व्यावसायों के 58 प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने भाग लिया , जिनमें से कंपनी ने 39 युवाओं को नियमित आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है । अब इन सभी चयनित युवाओं को 31 मार्च को कंपनी के मोहाली स्थित प्लांट में अपनी ज्वाइनिंग देने के लिए कहा गया है । उन्होंने बताया कि सभी चयनित युवाओं को अपनी ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स , एंप्लॉयमेंट एक्सचेंजका पंजीकृत पत्र , पैन कार्ड , दो फैमिली फोटोग्राफ्स और बैंक डिटेल लाने को कहा है । इस अवसर पर संस्थान के अनुदेशक सुरजीत कुमार , सुनील दत्त , सचिन संतोषी , आशीष शर्मा और महेश कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *