आवाज़ ए हिमाचल
19 मार्च। जिला कुल्लू में एक बार फिर वन माफिया सक्रिय हो गए हैं। वन विभाग की टीम ने नाके के दौरान मणिकर्ण चौक के पास एक जीप में देवदार के 12 स्लीपर पकड़े हैं। आरोपी लकड़ी की खेप को जीप में लेकर जा रहा था। जीप में काले कपड़े से स्लीपर को ढक रखे थे ताकि देखने वालों को शक न हो।
इसके बाद विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। इस दौरान टीम ने चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया है। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिकर्ण में एक जीप के अंदर लकड़ी की तस्करी हो रही है। इसके बाद टीम ने नाकाबंदी की तो एक जीप (नंबर एचपी 33 बी-0401) में तलाशी ली तो इसमें देवदार के 12 स्लीपर पकड़े गए। मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ पार्वती ऐश्वर्य राज ने की। उन्होंने बताया कि एक जीप से देवदार के 12 स्लीपर बरामद किए हैं। विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है।