आवाज ए हिमाचल
विनोद चड्ढा (कुठेड़ा) बिलासपुर
19 मार्च। हरलोग को उपतहसील बनाने के लिए विधानसभा में मामला उठाने से ग्रामीण गदगद हैं। उन्होंने बजट सत्र में इस मुद्दे को रखने के लिए विधायक सुभाष ठाकुर का आभार जताया है। तल्याणा, हवाण, चलैहली, कुहमझवाड़, ननावां, मल्यावर, रोहिण, बल्चुराणी और हरलोग के लोगों का कहना है कि इस दुर्गम क्षेत्र के दर्द को विधायक ने समझा और जिन्होंने हमारी बहुत पुरानी उपतहसील की मांग विधानसभा के बजट अभिभाषण के समय विधानसभा पटल पर रखी इसके लिए वह विधायक के आभारी हैं। अब पूर्ण उम्मीद है कि जल्द ही यह घोषणा होगी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों रूपलाल शर्मा संयुक्त सचिव सदर मंडल, जयप्रकाश अनुसूचित जाति सहसचिव सदर मंडल, तियून सरयून किसान एवं श्रमिक कल्याण सभा के महासचिव जगदीश चंदेल रमेश बूथ अध्यक्ष हरलोग, सोनू भाजयुमो महासचिव, रेखा देवी, पवन कुमार, नरोतम दास, सोमा देवी, सुखलाल, राकेश पाठक, राम लाल, कर्म चंद, राजेंद्र प्रसाद, सूमा देवी, चंद्र प्रकाश, धनीराम, संतोष, देव राज, रमेश चंद, अमिचंद व संदीप तथा अमरनाथ ने सदर विधायक सुभाष ठाकुर का धन्यवाद किया है।
जिन्होंने हरलोग से त्रिफालघाट वाया हवाण सड़क के विस्तारीकरण करने के लिए 13 करोड़, माता हडिंबा देवी सड़क के लिए 4.76 लाख, हरलोग से कुहमझवाड़ सड़क के लिए नौ करोड़, प्रधानमंत्री जलजीवन मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को नल लगवाए, हरलोग पशु औषधालय का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 35 लाख, कुहमझवाड़ आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के लिए 32 लाख, बिजली विभाग में लकड़ी के खंभों को बदलने के लिए 11 करोड़ रुपए राशि उपलब्ध करवाई है। बिजली वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए हरलोग, समोटला (मल्यावर) रैहग, मियून में बिजली के नए ट्रांस्फार्मर लगवाए हैं।