आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
18 मार्च।दून विधानसभा के पहाड़ी चिकनी से शिरडी तक जाने वाली पानी की सप्लाई पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी हुई है । स्थानीय निवासी चिंताराम, मंजू ठाकुर, भाग सिंह, हरिचंद, सुरेश कुमार एवं अन्य गांव वासियों का कहना है कि इन गांवों में पिछले 15 दिनों से न तो विभाग की ओर से कोई कर्मचारी यहां पर आया है और न ही उनकी समस्या का समाधान हो पाया है। शेरडी गांव के लोग आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने अपने घरों के पास लहसुन, प्याज एवं अन्य बेमौसमी सब्जियां लगा रखी हैं जिस बजह से पीने वाले पानी का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होने कहा कि कई लोगों ने पानी के नलकों के नजदीक पक्के टैंक बना दिये हैं और पीने के पानी को अपने खेतों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है, जबकि विभाग को कई बार इसके बारे में अवगत करवाया गया है। लोगों का कहना है कि क्योंकि इंसान तो अपने लिए कहीं से भी पानी का इंतजाम कर रहा है लेकिन यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि मवेशियों को पानी पिलाने के लिए सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्होने मांग करते हुए कहा कि अगर उनकी इस समस्या का हल नहीं हुआ तो वे जल शक्ति विभाग का घेराव करेंगे एवं प्रदर्शन करने पर मजबूरन होना पड़ेगा।