आवाज़-ए-हिमाचल
…………अमन राणा,कोटला
3 नवम्बर : कोटला पुलिस ने खनन माफ़िया के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। एसपी कांगड़ा के आदेशानुसार कोटला पुलिस द्वारा छेड़ी गई मुहिम से खनन माफिया में हड़कंप है।
अहम यह है कि खनन माफिया पर केवल पुलिस ने ही शिकंजा कसा हुआ है, जबकि माइनिंग विभाग नाममात्र कार्रवाई करने के उपरांत कुंभकर्णी नींद सो जाता है। क्रशरों द्वारा लगातार जेसीबी व पोप्लेन से खड्डों का सीना छननी किया जा रहा है,
लेकिन माइनिंग विभाग जानकर अनजान बना हुआ है। सोमवार को पुलिस चौकी कोटला के प्रभारी संजय शर्मा ने पुलिस टीम के साथ खड्डों में दविश देते हुए 6 ट्रेक्टरों को पकड़ कर चालान काटा तथा 28 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूला। संजय शर्मा द्वारा लगातार खनन माफिया के चालान किए जा रहे हैं।
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि खनन माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को भी खनन माफिया के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं।