आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल
18 मार्च। शाहपुर के बोह में मोबाइल सिग्नल न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसी मामले को लेकर नोडल युवा क्लब मोरछ के प्रधान तरसेम जरियाल व पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष गगन सिंह ने डीसी कांगड़ा से मुलाकात कर समस्या के निवारण को लेकर ज्ञापन सौंपा।जरियाल ने बताया कि बोह में एयरटेल का नेटवर्क खराब हो जाने से गांव के लोगों को कई दिक्कते आ रही हैं।लोगों का आपस में संपर्क नहीं हो पाता हैं। नेटवर्क खराब होने से आम मोबाइल उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
कई महीनों से गांव बतूनी, गढ़घून, भंगार जैसे अन्य कई गांवों में एयरटेल के नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया हैं,जिस कारण लोगों को रिश्तेदार से आपस में संपर्क कट जाता हैं।शाम को काफी प्रयास करने के बाद कभी-कभी कॉल मिलती हैं लेकिन बीच में ही नेटवर्क छोड़ जाता हैं,जिस बजह से संपर्क नही बन पाता हैं। इंटरनेट और व्हाट्सएप ने भी काम करना बंद कर दिया हैं। पहले भी इस तरह की समस्या आ चुकी है।उन्होंने डीसी से मांग की है कि हार बोह, व रुलहेड,बतूनी, गडघून,भंगार के लोगों को जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाए।