आवाज़ ए हिमाचल
प्रतिनिधि,इंदौरा
18 मार्च।इंदौरा में व्यास नदी में अचानक बढ़े जलस्तर के चलते चंबा के दो भेड़पालक अपनी करीब चार सौ भेड़ बकरियों के साथ एक टापू में फंस गए।घटना की खबर लगते ही एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम व पुलिस थाना प्रभारी सुरिंद्र सिंह धीमान मौके पर पहुंचे तथा नूरपुर स्थित एनडीआरएफ टीम को सूचित किया।एनडीआरएफ के निरीक्षक कलू व उनकी 25 सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू चलाया तथा वीरवार 12 बजकर 10 मिनट पर रेस्क्यू खत्म कर तमाम 403 भेड़ो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना इंदौरा के तहत टांडा पतन ब्यास पर बने पुल के पास चंबा से आए दो भेड़ पालक नदी के बीचोबीच बने टापू पर अपनी भेड़ों को चरा रहे थे,कि तभी अचानक नदी के पानी का जलस्तर बढ़ गया,जिस कारण वे वहीं फस गए।
भेड़पालकों का एक अन्य साथी जन्म सिंह सपुत्र संतराम निवासी गांव चिचुल डाकघर सनवाल तहसील तीसा ज़िला चंबा ने बताया कि प्रेम सिंह सपुत्र हरिचंद, समीर खान सपुत्र मंगतू खान निवासी तीसा अपनी 403 भेड़ो को टापू पर चरा रहे थे कि अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण वे फस गए।अधिक जलस्तर बढ़ता देख उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर इसकी सूचना पुलिस थाना को दी।सूचना मिलते ही देर रात एसडीएम सोमिल गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।एनडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भेड़ पालकों को बाहर निकाला तथा बाद में भेड़ों को निकालने के लिए अभियान शुरू हुआ तथा वीरवार तमाम भेड़ो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एसडीएम सोमिल गौतम ने बताया कि भेड़ पालकों को भेड़ो सहित सुरक्षित निकाल लिया गया है।