आवाज़-ए-हिमाचल
3 नवम्बर : सलूणी क्षेत्र की अथेड़ पंचायत में सिलेंडर में आग लगने से एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। वह व्यक्ति सुबह सात बजे रसोई में काम कर रहा था। इस दौरान खाना बनाते समय सिलेंडर का पाइप अचानक निकलने से आग लग गई।
जिसके बाद परिवार के सदस्यों व आस पड़ोस के लोगों ने बालू एवं पानी डालकर आग बुझाई। परिजनों ने झुलसे व्यक्ति को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार कराया।
मकान में गैस सिलेंडर से आग लगने का पता लगते ही परिजन और मोहल्ले के कई लोग एकत्र हो गए। कुछ लोगों ने अथक प्रयास कर बालू आदि डाल कर आग को किसी तरह काबू कर बुझाया, लेकिन तब तक रसोई में अकेले आग बुझाने के प्रयास में व्यक्ति जल चुका था।
आग बुझने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। उधर मेडिकल कॉलेज चंबा के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि व्यक्ति को उपचार के लिए भर्ती किया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रेफर कर दिया गया है।