आवाज़ ए हिमाचल
18 मार्च। पुलिस थाना अम्ब के तहत गांव टकारला में गत दिन भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई। घायल की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मारपीट के आरोपित पूर्व बीडीसी सदस्य व उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि गत 10 मार्च को गांव टकारला में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में अम्ब पुलिस ने दोनों तरफ से मिली शिकायतों पर मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत क्रॉस केस दर्ज किया था।
इस मामले में एक तरफ से गंभीर रूप से घायल हुआ व्यक्ति धनीराम गत दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन था, जिसकी बीते कल वहां उपचार के दौरान मौत हो गई। अब अम्ब पुलिस ने मारपीट के केस में हत्या की संगीन धारा जोड़ दी है।डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने आरोपित केवल चंद, रमन कुमार व सतिंद्र कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।