आवाज़ ए हिमाचल
18 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 935 हो गए हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 167 नए पॉजिटिव आए, जबकि 52 संक्रमित स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब कुल 60036 संक्रमित मामले हो गए हैं व 58089 ने महामारी को मात दी। बुधवार को कोरोना जांच के लिए 7286 सैंपल लिए गए, जिनमें से 6692 नेगेटिव आए हैं। ऊना में 42, कांगड़ा में 33, सोलन में 25, हमीरपुर में 18 ओर शिमला में 15 नए मामले आए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक एक्टिव केस संख्या ऊना में 235, कांगड़ा में 159, सोलन में 136, सिरमौर में 125 व शिमला में 100 हैं।