आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी , नादौन
17 मार्च। हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिशें ज़मीन पर साकार होती नज़र आने लगी हैं। हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार ने कोहला में प्रस्तावित पौने चार करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले हैलीपैड निर्माण के कार्य को स्वीकृति प्रदान करते हुये इसकी पहली किश्त को जारी कर दिया है। यह बात एचआरटीसी के वॉइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने जारी एक प्रेस व्यान में कही । उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने नादौन के कोहला, मंडी के कोटाधार, पराशर और बुराह, चम्बा के मणिमहेश, शिमला के नारकंडा और कांगड़ा की सुलह विधानसभा क्षेत्र के धीरा में हैलीपैड निर्माण कार्यों को अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुये पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ 53 लाख13 हज़ार 854 रुपये की राशि जारी कर दी है।
चयनित जगह पर पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन डिपार्टमेंट जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर देगा। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग को बढ़ावा देने के लिये हम प्रदेश सरकार के साथ प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहें हैं ताकि आने वाले समय मे नादौन को पर्यटन के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभारा जा सके। नादौन को पर्यटन का सर्किट डेस्टिनेशन बनाने के लिये प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है जिससे भविष्य में रोज़गार के भारी अवसर पैदा होंगे।