आवाज़ ए हिमाचल
17 मार्च। दिल्ली में हिमाचल सरकार का एक और हिमाचल भवन बनेगा। इसके लिए वहां पर डीडीए से राज्य सरकार ने जमीन खरीद रखी है जिसका नक्शा आदि बनाने का काम चल रहा है और जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया करके, वहां पर भवन का निर्माण होगा। यह जानकारी सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी। सीएम ने विधायक सुखविंदर सुक्खू के सवाल पर बताया कि दिल्ली एनसीआर एरिया में डीडीए से वर्ष 2019 में जमीन खरीदी गई थी। यह जमीन 3197.58 वर्ग मीटर है, जिसके लिए 20 करोड़ 90 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई थी। उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार यहां पर 85 कमरों का भवन बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि वैसे तो दिल्ली में हिमाचल भवन व हिमाचल सदन हैं, जो प्रदेश के लोगों को बेहतर सुविधाएं वहां पर दे रहे हैं, परंतु फिर भी कमी महसूस की जा रही थी, जिस वजह से वहां पर जमीन खरीदी गई है।
सीएम ने कहा कि यह जमीन एयरपोर्ट के नजदीक है, जिस पर बनाए जाने वाले भवन का कमर्शियल इस्तेमाल भी किया जा सकेगा, ताकि आय का स्रोत भी बने। एयरपोर्ट के नजदीक होने के चलते इसकी वैल्यू काफी है। कामर्शियल स्पेस के अलावा यहां पर बड़ी बैठकों के लिए भी जगह रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि गुजरात में भी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास हिमाचल सरकार ने जमीन ली है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सभी राज्यों से जमीन लेकर भवन बनाने की अपील की थी, ताकि यूनिटी का संदेश दिया जा सके। इसलिए हिमाचल ने भी वहां पर जमीन ली है जिसमें क्या बनाया जाएगा और कैसे बनेगा इस प्रक्रिया में अभी समय लगेगा।