आवाज ए हिमाचल
16 मार्च। हिमाचल होमगार्ड एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रांगड़ा व सलाहकार प्लाटून हवलदार दीप कुमार, देहरा कंपनी कमांडर विपिन कुमार तथा एसोसिएशन के अन्य सदस्य देहरा के विधायक होशियार सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि होमगार्ड जवानों व महिला होमगार्ड को 12 माह रोजगार दिया जाए, ताकि वे अपने परिवार का सही ढंग से पालन पोषण कर सकें। होमगार्डों के हितों को ध्यान में रखकर उनके लिए स्थायी पॉलीसी बनाई जाए, ताकि उनका भविष्य अंधकारमय होने से बच सके।
कुछ माह के बाद ड्यूटी के दौरान उन्हें जो ब्रेक दी जाती है। इसके चलते अपना परिवार चलाने के लिए उन्हें दिहाड़ी मजदूरी करने पर मजबूर होना पड़ता है। सरकार उनसे जितना काम लेती है । अतः उनके वेतन में भी बढ़ोतरी की जाए। अशोक रांगड़ा ने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने होमगार्ड संघ को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आश्वासन के चलते होमगार्ड एसोसिएशन में खुशी की लहर है। उन्हें भरोसा है कि मुख्यमंत्री जल्द ही उनकी समस्याओं को हल कर देंगे।