आवाज ए हिमाचल
15 मार्च। पंजाब के पठानकोट जिला में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक रविवार तड़के ड्रोन देखा गया, जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने खदेड़ दिया। ड्रोन डिंडा पोस्ट पर देखा गया, जो फायरिंग होने के बाद पाकिस्तान की तरफ चला गया। इसके बाद बीएसएफ और पुलिस जवानों की टुकड़ी ने पूरा इलाका खंगाला। एसपी हेमपुष्प शर्मा ने बताया कि ड्रोन जीरो लाइन पर देखा गया। घटना के बाद पठानकोट पुलिस, घातक कमांडो और बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। टींडा पोस्ट, सिबंल स्कोल और बमियाल सेक्टर में यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन इस तलाशी अभियान में हथियारों या नशे की खेप आदि नहीं मिले हैं। पठानकोट के इस एरिया में पिछले करीब दो महीने में तीसरी बार पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। भारत-पाक सीमा से सटे बमियाल सेक्टर में शनिवार को भी पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था।
बमियाल चौकी प्रभारी तरसेम सिंह के नेतृत्व में भारत-पाक सीमा से सटे खेतों, सुनसान इलाकों और नदी किनारे तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान में बीएसएफ और स्वैट कमांडो की टीम भी शामिल रहीं। चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे हर संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर नजर रखें। अगर उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।