वन विभाग फील्ड में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां हुई रद

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

15 मार्च। वन विभाग के फील्ड में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद हो गई हैं।अब पहली अप्रैल से पंद्रह जुलाई तक किसी भी कर्मचारी को अवकाश नहीं मिलेगा। केवल आपात स्थित में ही अवकाश मंजूर हो पाएगा। सभी को आग की रोकथाम के कार्यों में चौबीसों घंटे मुस्तैद रहना होगा। इस कार्य के लिए वन मंडलों में रेंज स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इनमें डिप्टी रेंजर स्तर के अधिकारियों को प्रभारी बनाया है। यह टास्क फोर्स वनों को आग से बचाने के कार्य में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी। इस संबंध में पीसीसीएफ डा. सविता ने निर्देश एवं गाइडलाइन जारी की है।

इसमें कहा गया है कि अगर आग लगती है तो फील्ड स्टाफ क्या करें, किस प्रकार से वनों को आग से बचाएं। ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए। वनों में पहली अप्रैल के बाद आग लगने की जो भी घटनाएं होंगी, उन सभी की रोजाना रिपोर्ट वन मंडल अधिकारी को भेजी जाएगी। वहां से उसे अरण्यपालों के माध्यम से राज्य वन मुख्यालय को भेजी जाएगी।पीसीसीएफ डा. सविता का कहना है वनों में आग की रोकथाम के लिए वन विभाग ने जरूरी कदम उठा लिए हैं। पहली अप्रैल से पंद्रह जुलाई तक फायर सीजन चलेगा। इस बार पंद्रह दिन पहले शुरू होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *