आवाज़-ए-हिमाचल
3 नवम्बर : लाहुल के गोंदला में सोमवार को भारी बर्फबारी के बीच सूमो सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए केलंग व कुल्लू पहुंचाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को भारी बर्फबारी के बीच उदयपुर की तरफ से सूमो (एचपी 01 के-5659) कुल्लू की तरफ आ रही थी। इसमें 10 लोग सवार थे।
गोंदला के समीप सूमो स्किड होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना केलंग पुलिस को दी।
एसएचओ टीम सहित भारी बर्फबारी के बीच घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। छह घायलों को केलंग अस्पताल में भर्ती किया है और चार गंभीर घायलों को कुल्लू अस्पताल रेफर किया है।
केलंग में रविवार देर रात से भारी हिमपात हो रहा है। केलंग में आधा फीट से अधिक हिमपात दर्ज किया गया है। पुलिसकर्मियों ने घायलों को बर्फबारी के बीच मशक्कत कर रेस्क्यू किया। एसपी लाहुल-स्पीति ने कहा कि शुरूआती जांच में लग रहा है कि सड़क पर बर्फ जमी होने के कारण सूमो स्किड होकर खाई में गिरी है।