12 मार्च। कोविड-19 के दौर में मिली छूट के तहत बिलासपुर में साल का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्री बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिले के हर शिवालय में बम्म भोले की धूम रही। नगर के डियारा सेक्टर में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्राचीन शिव लिंग पर जल चढ़ाने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा। लोगों ने कतारों में खड़े होकर शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बारी का इंतजार किया और भगवान शिव की पूजा अर्चना की। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित परमानंद शर्मा तथा पंडित बाबू राम शर्मा ने विधिवत रूप से लोगों से पूजा अर्चना करवाई।
वहीं मंदिर न्यास द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान शिव पार्वती तथा शिव विवाह को लेकर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। शोभायात्रा में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। यह शोभायात्रा नगर के डियारा सेक्टर, मुख्य बाजार, रौड़ा सेक्टर से होते हुए वापिस मंदिर परिसर पहंुची। इस दौरान रास्ते में शिव भक्तों द्वारा लंगर एवं खीर और फलाहार का आयोजन किया गया था। जिसका भक्तों ने खूब आनंद उठाया। वहीं बैंड के आगे भी श्रद्धालु थिरकते दिखे। पंडित बाबू राम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर में चल रही महाशिवपुराण कथा का समापन होगा, पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन किया जा रहा है।