आवाज़ ए हिमाचल
10 मार्च।हिमाचल प्रदेश में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है। करीब दस दिन बाद बुधवार को प्रदेश में 108 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर जिले के बड़ू साहिब में इटरनल विश्वविद्यालय के नर्सिंग संस्थान की 32 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। नियमों के मुताबिक यह संस्थान अब 48 घंटे के लिए बंद रहेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिला उपायुक्त, सीएमओ और बीएमओ को सतर्क रहने को कहा है।इस शिक्षण संस्थान में छात्रों के सैंपल में तेजी लाने को कहा गया है। नर्सिंग कॉलेज में अब तक करीब 90 मामले आ चुके हैं। सिरमौर जिले में बुधवार को 44 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। बिलासपुर 3, हमीरपुर 9, कांगड़ा 13, कुल्लू 1, सोलन 8, ऊना में 18 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। राजधानी शिमला में केंद्रीय विद्यालय जाखू के एक छात्र समेत 12 लोग कोरोना पाजिटिव आए हैं।
कांगड़ा जिले में मैक्लोडगंज के 89 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। बुजुर्ग को पांच मार्च को टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मरीज हाइपरटेंशन और डायबिटीज से पीड़ित था। प्रोटोकॉल के तहत उसका उपचार किया जा रहा था, लेकिन बुधवार को मरीज ने दम तोड़ दिया।