आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
10 मार्च।राजकीय महाविद्यालय जुखाला में बुधवार को ईको क्लब इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्य अंजू बाला शर्मा ने पर्यावरण अनुकूल जीवन यापन के तरीके विषय पर एक व्याख्यान दिया।उन्होंने अपने व्याख्यान में पर्यावरण हितैषी जीवन कैसे व्यतीत किया जा सकता है इस पर गहराई से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा की यदि हम अपनी श्रृष्टि को सुंदर और हरा भरा रखने के लये यदि हम कुछ आदते अपने जीवन में अपना ले तो यह संभव हो सकता है। जैसे प्लास्टिक का उपयोग न के बराबर करे , गिले तथा सूखे कचरे को अलग अलग रखे , गिले कचरे से खाद बना ले , बारिश के पानी को रिसाइकल कर दोबारा प्रयोग करे , होली पर्व पर सिंथैटिक रंगों का इस्तेमाल न करे इत्यादि । उन्होंने अपने जीवन के बारे में बताता हुए कहा की वह स्वयं पर्यावरण अनुकूल जीवन यापन कर रही है और पर्यावरण हितैषी चीजे इस्तेमाल कर रही है ।कार्यशाला में विशेष रूप से आमंत्रित कंवर सिंह ने फूलो से इत्र कैसे बनाते है इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा विभिन्न प्रकार के इत्रो को प्रदर्शित किया ! इस कार्यशाला में महाविद्यालय के डा एच. एल वर्मा , प्रो रणजीत कौशल तथा अन्य प्र्ध्यापको सहित करीब 30 छात्रों ने भाग लिया ।