आवाज़ ए हिमाचल
10 मार्च। सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर में बुधवार बच्चों को स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारी दी गईं । स्वास्थ्य शिक्षक, अर्पणा गुरंग ने बच्चों को संबोधित करते हुए किशोर अवस्था और स्वस्थ रहने से सम्बन्धित तम्बाकू से होने वाली हानियों से अवगत कराया तथा उन्हें अच्छी आदतें अपनाने को कहा।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य अश्वनी धीमान ने अर्पणा गुरांग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों को जागरूक करने के लिए ऐसी जानकारियां उन्हें मिलती रहनी चाहिए । इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर बादल अध्यक्ष प्रकाश चंद , सोनू शर्मा , शिलानी राणा , रजनी, राहुल तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।