आवाज ए हिमाचल
10 मार्च। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अप्रैल से शुरू होनी वाली दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कमर कस ली है। नकल रोकने के लिए सीसीटीवी के अलावा तीन टीमें भी अहम भूमिका निभाएंगी। इन टीमों में प्रशासन की टीम, जिला में तीन उपनिदेशकों की अध्यक्षता में टीम तथा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अपने उडऩदस्तें भी शामिल होंगे। इन टीमों का विशेष फोक्स सीसीटीवी फुटेज की जांच करना रहेगा, जिसके लिए संबंधित परीक्षा केंद्र प्रभारियों को भी सीसीटीवी का डाटा अपडेट रखने के लिए कहा गया है। टीम सीसीटीवी की जांच करेगी।
शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए मुख्यालय से ही नजर रखने की योजना है। बोर्ड की ओर से बकायदा बोर्ड कार्यालय में तमाम सुविधाओं से लेस कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा से कंट्रोल रूम को जोड़ा जाएगा। अधिकारी ऑनलाइन देखेंगे और सर्विलांस करेंगे कि वार्षिक परीक्षाएं ठीक से हो रही हैं या नहीं।इसके अलावा जिन परीक्षा केंद्रों में किन्हीं कारणों से ऑनलाइन निगरानी नहीं रखी जा सकेगी, उक्त परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जानकारियां मांगी जाएंगी। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी ने बताया कि तीन विशेष टीमें निगरानी रखेंगी।