आवाज़ ए हिमाचल
10 मार्च। प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थियों को अब पासआउट होते ही नौकरी का मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग कॉलेजों में एड ऑन कोर्स भी शुरू करने जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्रदेश के 18 कॉलेजों में पांच नए एड ऑन कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी गई है। इनमें मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, आइटी, बैंकिंग, बीएफएसआइ (बैंकिंग, फाइनांस, सिक्योरिटीज एंड इंश्योरेंस), टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी आदि शामिल हैं।
प्रदेश कौशल विकास निगम के सहयोग से शिक्षा विभाग इन कोर्स को शुरू करने जा रहा है।यह कोर्स तीन-छह माह व एक साल की अवधि के होंगे। मार्केट की मांग के अनुरूप इन कोर्सेज को शुरू किया गया है। शिक्षा विभाग कॉलेजों में ही नामी कंपनियों को बुलाकर प्लेसमेंट करवाएगा। निदेशक उच्चतर शिक्षा डा. अमरजीत शर्मा ने कहा कि कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने प्लेसमेंट सेल को एक्टिव करें।