आवाज़ ए हिमाचल
10 मार्च। पुलिस थाना गगरेट के तहत गांव बढोह में पुलिस की विशेष नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार से 320 गोली प्रतिबंधित दवाएं मिलीं। पुलिस ने 32 पत्ते बरामद किए और हर पत्ते में 8-8 गोलियां थीं। जानकारी के अनुसार बढोह में नाकाबंदी के दौरान एक मारुति कार ऑल्टो नंबर HP 21A 3312 में सवार व्यक्ति से यह खेप बरामद की। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया, पुलिस को शक होने पर जब जांच की गई तो कार के डैशबोर्ड से एक लिफाफे में इन दवाओं के पत्ते मिले।
इसकी जब जांच की गई तो पेवन स्पास मार्का दवाई बरामद हुई। यह दवा सिर्फ डॉक्टर की पर्ची पर ही एक सीमित मात्रा में दी जा सकती है। कार सवार से इसके वैध दस्तावेज मांगने पर वह कोई संतोषजनक जवाब व कागज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि राज कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड नम्बर 3 तहसील घनारी ज़िला ऊना के खिलाफ के नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।