आवाज़ ए हिमाचल
09 मार्च।जिला कुल्लू में इस बार रिकॉर्ड मात्रा में चरस पकड़ी जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मंडी जोन और चंडीगढ़ की एक टीम ने पांच लोगों से पौने दस किलोग्राम चरस बरामद की है। एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी की टीम पतलीकूहल के डोहलूनाला स्थित टोल प्लाजा पहुंची थी। यहां शक के आधार पर एक कार को तलाशी के लिए रोका गया। कार में दो लोग सवार थे। तलाशी करने पर कार की खिड़कियों में रखी चरस बरामद की गई। टीम ने कार में सवार परमानंद (32), कादर खान (24) से पूछताछ की तो उन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम उगल दिए।
बताए गए पते पर एनसीबी की एक टीम डोभी स्थित होम स्टे पहुंची और यहां प्रेमचंद (60), लेखराज (34) निवासी मेहा पतलीकूहल और चरण सिंह (44) निवासी कोसीकला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
परमानंद और कादर खान भी कोसीकला मथुरा के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 6 लाख रुपये की राशि भी बरामद की गई है। एनसीबी चंडीगढ़ के संयुक्त निदेशक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 9 किलो 780 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।