फोरलेन प्रभावितों को हक दिलाने के लिए वह हर कुर्बानी देने को तैयार: राकेश पठानिया

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

09 मार्च। वन मंत्री, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने देर शाम पठानकोट-मंडी फोरलेन एनएच-154 के निर्माण के लिए कंडवाल से भेडखड्ड तक अधिगृहित भूमि के प्रभावितों के साथ बैठक की। इस मौके पर एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर सहित राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारी, नूरपुर फोरलेन संघर्ष समिति तथा हिमाचल फोरलेन लोकलबॉडी के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

वन मंत्री ने कहा कि उन्हें पता है कि भू-अधिग्रहण के लिए प्रशासन द्वारा नियमों के अनुरूप भू-मालिकों को जो अवॉर्ड घोषित किये गए हैं, वे मार्किट रेट से काफी कम हैं। उन्होंने कहा वे हमेशा से प्रभावितों के हितों की लड़ाई में उनके साथ खड़े रहे हैं तथा उसके लिए वे हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा यह कोई राजनीति का मुद्दा नहीं है तथा उनके लिए क्षेत्र के लोगों के हितों को सुरक्षित रखना सर्वोपरि है।उन्होंने सभी लोगों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा देते हुए कहा वे इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा वे मुख्यमंत्री तथा केंद्र सरकार के समक्ष भी सभी क्षेत्रों के लिए वन प्रोजेक्ट-वन रेट जारी करने के लिए मसला उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे प्रभावितों के साथ अपील में भी जाएंगे। वन मंत्री ने लोगों से कहा वे उन पर तथा प्रदेश सरकार पर भरोसा रखें। प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है तथा प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाने के प्रति गंभीर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *