आवाज़ ए हिमाचल
8 मार्च। हिमाचल प्रदेश के मुख्य अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में अब हर मरीज के 56 टेस्ट निशुल्क होंगे। राज्य सरकार ने अस्पताल प्रशासन को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) ने भी इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले 11 तरह की श्रेणी में आने वाले मरीजों को ही यह सुविधा प्राप्त थी, लेकिन अब सभी मरीजों को इन निशुल्क टेस्ट सुविधाओं का लाभ मिलेगा।गौर हो कि 8 अक्तूबर, 2018 को एनएचएम की ओर से आदेश जारी किए गए थे कि 11 विभिन्न श्रेणियों में आने वाले मरीजों के अस्पताल में 56 तरह के टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे। इन 11 श्रेणियों में कैंसर के मरीज, ट्यूबरक्लोसिस, एचआईवी से ग्रसित, बीपीएल परिवार, एमएलसी और एक्सीडेंट केस, 60 साल से ऊपर के मरीज, गर्भवती महिलाएं, 40 प्रतिशत से ज्यादा अपंग मरीज शामिल थे। अब नई अधिसूचना के बाद सभी मरीजों के उक्त टेस्ट निशुल्क होंगे।
ये 56 टेस्ट होते हैं अस्पतालों में फ्री क्लीनिक पैथोलॉजी में 17, बायो केमिस्ट्री में 20 तरह के टेस्ट फ्री होंगे। इनमें ब्लड शुगर, एचबी, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रोल आदि के टेस्ट शामिल हैं। इसके अलावा सिरियोलॉजी में 9 तरह के टेस्ट होते हैं। इनमें एचआईवी, डेंगू, मलेरिया आदि के टेस्ट शामिल हैं। माइक्रोबायोलॉजी और पैथोलॉजी में ब्लड कल्चर, यूरिन कल्चर, यूरिन एनालिसिस में यूरिन प्रेग्नेंसी टेस्ट, यूरिन माइक्रोस्कोपी, स्टूल एनालिसिस में 1 टेस्ट, रेडियोलॉजी में एक्सरे और कार्डियोलॉजी में ईसीजी निशुल्क होगा।