आवाज़ ए हिमाचल
विनोद चड्ढा (कुठेड़ा) बिलासपुर
07 मार्च।लाडली फाउंडेशन एवं रेनबो स्टार क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में लाडली फाउंडेशन कार्यालय में साहित्यकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाडली फाउंडेशन की जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट ने की। जबकि बतौर मुख्य अतिथि लाडली फाउंडेशन जिला मंडी इकाई के जिला उपाध्यक्ष , प्रमुख साहित्यकार एवं शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिका भारती बहल ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार लाडली फाउंडेशन एवं रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि भारती बहल को हिमाचली शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में साहित्यकार संगोष्ठी के दौरान अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि भारती बहल ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज की नारी’ आज की नारी, न रही बेचारी, भले कम हो रही रिश्तों की बेशुमारी | अब उनमें है कुछ ज्यादा ही समझदारी, आज की नारी, न रही बेचारी। घुमारवी ब्लॉक अध्यक्ष निशा देवी ने कहा कि जितना घिसती हूं , उतना निखरती हूं।परमेश्वर ने बनाया है मुझको , कुछ अलग ही मिट्टी से।।जैसा सांचा मिलता है, उसी में ढल जाती हूं।
कभी मोम बनकर, मैं पिघलती हूं।तो कभी दिए की जोत, बनकर जलती हूं।
रेनबो स्टार क्लब की उपाध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा अपमान मत कर तू नारियों का, जिनके वजह से तू चलता है,नारी ने तुझको जन्मा है, नारी की गोद में तू पलता है। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन की सदर ब्लाक महासचिव कमला शर्मा शालिनी शर्मा एवं रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारी ज्योति देवी इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे।