आवाज़ ए हिमाचल
06 मार्च। जोगेंद्रनगर में देर रात एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से एक रसोई घर को हजारों का नुकसान हुआ है। इस हादसे परिवार के चार सदस्य झूलसने से बचे दमकल के जवानों ओर ग्रामीणों की सहायता से समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे आस पास के रिहायशी मकान जलने से बचे।आग की यह घटना शहर से करीब चार किलोमीटर दूर डोहग गांव में रगींल चंद के रसोई घर में घटी। शुक्रवार देर रात जब रसोई घर में परिवार की महिला खाना पका रही थी तभी गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड ली। कुछ ही देर में आग पूरे रसोई घर में फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए पहले घर में मौजूद परिवार के सदस्यों ने कोशिश की लेकिन धू धू कर जल रहे गैस सिलेंडर में आग पाना आसान नहीं था।
इसलिए दमकल विभाग की टीम को मोके पर बुलाना पडा। मौके पर पंहुचे दमकल चोकी के प्रभारी शेर सिंह सकलानी, प्रशामक जोगेंद्र सिंह, टिककम राम, केशव ओर चालक नवीन ने अपनी जान पर जोखिम उठाकर जलते हुये गैस सिलेंडर को रसोई घर से बाहर निकाला। फिर आग पर काबू पाया जा सका। मकान मालिक रगील चंद ने बताया की आग की इस घटना से हजारों का नुकसान पंहुचा हैं लेकिन घर में मौजूद परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए। शनिवार को सबंधित गैस एजेंसी के अधिकिरीयों ने मौके का जायजा लेने की बात कही। पुलिस ओर प्रशासन ने आग के कारणों पर अगामी कारवाई शुरू कर दी है।