आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
05 मार्च। बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम ने एक बार फिर नशे का अवैध गोरख धंधा करने वाले लोगो पर नकेल कसी है।इस बार इस टीम ने स्वारघाट क्षेत्र के प्रमुख स्मगलर को नशीले पदार्थ के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयु टीम को पिछले काफी दिनों से स्वारघाट में अवैध नशे के कारोवार की सुचना मिल रही थी जिसके बाद बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम अनिल शर्मा के नेतृत्व में राजेश ठाकुर व मनीष ठाकुर स्वारघाट क्षेत्र की तरफ गश्त पर निकल गए।रात करीब 10:30 इस टीम ने स्वारघाट के पास सड़क के किनारे खड़ी बुलेरो को देखा।जिसमे रामनाथ बैठा था।
एसआईयु टीम को रामनाथ के खिलाफ काफी सुचना मिली थी कि यह अवैध नशे का गोरख धंधा करता है, जिस बार एसआईयु टीम ने कुण्डलु निवासी रामनाथ की तलाशी ली।तलाशी लेने पर एसआईयु टीम को रामनाथ से 444 ग्राम अफीम मिली। एसआईयु टीम ने रामनाथ को हिरासत में लेकर थाना स्वारघाट में ND&PS ACT की धारा 18,25के तहत मामला दर्ज किया गया।बताया जा रहा है कि यह तस्कर स्वारघाट के एरिया का प्रमुख स्मगलर था।गौर तलब है की एसआईयु टीम ने तीन दिन पहले थाना बरमाना के क्षेत्र में 300 ग्राम अफीम पकड़ी थी।इस टीम ने जिला के विभिन्न हिस्सों में नशे का कारोवार कर रहे लोगो को नशे के साथ रंगे हाथ पकड़ कर हिरासत में लिया है।