आवाज़ ए हिमाचल
03 मार्च। हिमाचल प्रदेश के हजारों उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल नहीं भरा है। विधानसभा में कांग्रेस की विधायक आशा कुमारी द्वारा पूछे गए सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने लिखित में जवाब दिया। मंत्री ने बताया कि राज्य बिजली बोर्ड का 424 करोड़ रुपए का बिजली बिल उपभोक्ताओं द्वारा चुकाया नहीं गया है। अहम यह है कि बिजली बिल नहीं चुकाने वालों पर शिमला और सोलन जिला के उपभोक्ता सबसे आगे हैं। कांग्रेस विधायक आशा कुमारी के सवाल के लिखित जवाब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि वर्तमान डिफाल्टर उपभोक्ताओं से 365 करोड़ और कट चुके कनेक्शन धारकों से 58 करोड़ रुपए का बकाया वसूला जाना है। प्रदेश के 180 होटल कारोबारियों से भी 1.96 करोड़ के बकाया बिजली बिल लेना अभी शेष है। हजारों घरेलू, औद्योगिक व व्यावसायिक उपभोक्ता बोर्ड के डिफाल्टर हैं।