आवाज ए हिमाचल
03 मार्च। राज्य बिजली बोर्ड को डिफाल्टरों ने 424.34 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। इनमें से 365.56 करोड़ रुपये के डिफाल्टर मौजूदा उपभोक्ता हैं, जबकि 58.78 करोड़ के डिफाल्टर ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके बिजली कनेक्शन स्थायी तौर पर काटे जा चुके हैं। डिफाल्टरों में प्रदेश के 180 होटल संचालक भी शामिल हैं। इन्होंने 1.96 करोड़ के बिल नहीं चुकाए हैं। यह जानकारी कांग्रेस विधायक आशा कुमारी के सवाल के लिखित जवाब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दी। सवाल था कि इस साल 31 जनवरी तक बिजली बोर्ड के कितने डिफाल्टर हैं, इनमें होटलीयर कितने हैं, इनके नाम पते तक पूछे गए।