आवाज ए हिमाचल
02 मार्च। बंदरों के झुंड द्वारा राहगीर किशोर पर हमला बोलने के बाद ट्रक से टक्कर से घायल हुए 15 वर्षीय इकलौते बेटे साहिल ने पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। इस दुखद समाचार के बाद पूरी जडोल पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चलें कि रविवार को मृतक किशोर साहिल कुमार (15) पुत्र श्याम लाल गांव भांगला डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी दोपहर बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 पर भुवाणा पुल से पैदल जा रहा थी।इसी दौरान सड़क किनारे बैठे बंदरों के झुंड ने उस पर एकाएक हमला बोल दिया, जिससे बचने हेतु मृतक ने सड़क की तरफ हटा और सड़क से गुजर रहे ट्रक से टाकरा गया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल किशोर को उपचार हेतु सुंदरनगर सिविल हॉस्पिटल से नेरचौक मेडिकल कालेज और बाद में गंभीर हालत को देखते हुए रविवार को ही पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था।
जहां पर किशोर ने घावों की ताव ना सहते हुए दम तोड़ दिया है। सूचना मिलते ही सलापड पुलिस चौकी प्रभारी देवराज पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हंै, जहाँ पर पोस्टमॉर्टेम व अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद मृतक का शव परिजनों के सपुर्द किया जाएगा। मृतक साहिल घर का इकलौता चिराग था व उसके घर पर उसकी बूढ़ी दादी, पिता श्याम लाल एचआरटीसी सरकाघाट डिपो में बतौर चालक सेवाएं दे रहे है और माता गृहणी है व एक छोटी बहन है।मृतक के दादा का पहले निधन हो चुका है। मृतक के परिवार आर्थिक रूप से गरीब है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 15 वर्षीय साहिल की उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है। पुलिस टीम पीजीआई चंडीगढ़ रवाना हो गई है, जहां पर पोस्टमार्टम सहित अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।