आवाज़ ए हिमाचल
02 मार्च। इस माह के शुरुआत मे नासा के रोवर की लैंडिंग का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में बिंदी लगाए एक महिला इंजीनियर भी दिख रहीं हैं। दरअसल वे भारतीय अमेरिकी एयरोस्पेस इंजीनियर स्वाति मोहन हैं जो रोवर के लिए लैंडिंग सिस्टम और इसके विकास का नेतृत्व करने वाले कई लोगों में से एक थी। स्वाति ने काफी कुशलता के साथ स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग कराई। वे नासा में काम करती हैं। अनेक भारतीय महिला वैज्ञानिकों, इजीनियरों व मिसाइल डेवलपर में एक स्वाति हैं जो आने वाली पीढ़ी के लिए उदाहरण बन रही हैं।
विज्ञान में एक और बड़ा नाम है चेन्नई की इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स इंजीनियर मुथैय्या वनीता का जो तीन दशक पहले वैज्ञानिक इंजीनियर के तौर पर ISRO से जुड़ी थीं । हाल में फोर्ब्स को दिए गए एक इंटरव्यू में वनीता ने बताया था कि उनकी इंजिनियरिंग में दक्षता से करियर के कई दरवाजे खुले, जब ISRO ने उन्हें चंद्रयान-2 प्रोजेक्ट डायरेक्टर का ऑफर दिया तब पहले उन्हें खुद पर संदेह हुआ लेकिन फिर इसे स्वीकार कर लिया और आगे बढ़ती गई। वनीता ने कहा, ‘जब जिंदगी आपको चुनौतियां देती है, यह आपको इसका सामना करने की ताकत भी देती है।’