आवाज़ ए हिमाचल
02 मार्च। हिमाचल प्रदेश में नई शिक्षा नीति को पहली अप्रैल से लागू किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। नई शिक्षा नीति के प्रारूप के बारे में शिक्षा विभाग विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षा से जुड़े अन्य लोगों को जागरूक करेगा। इसके लिए स्कूल व कॉलेजों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। निदेशक (उच्चतर शिक्षा) डा. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना के कारण इस बार नया शैक्षणिक सत्र पहली अप्रैल से शुरू हो रहा है।
विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि नई शिक्षा नीति को लेकर जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, यदि उनमें ज्यादा लोग बुलाए जाते हैं तो कोरोना से बचाव के लिए जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करें। ऐसा न हो कि कार्यक्रम के आयोजन से ही कोरोना का खतरा और ज्यादा बढ़ जाए।स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना महामारी के बीच स्कूलों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करें। स्कूलों को कहा गया है कि वे नई शिक्षा नीति को लेकर क्या-क्या कार्य करेंगे, उसका पूरा प्लान 10 दिन के भीतर निदेशालय को भेजें।